पत्रकारिता का धर्म सत्य के लिए संघर्ष करना--- एसडीएम

 पत्रकारिता का धर्म सत्य के लिए संघर्ष करना--- एसडीएम



हिंदी पत्रकारिता दिवस में आयोजित किया गया कार्यक्रम


बिंदकी (फतेहपुर)।पत्रकारिता का धर्म है कि सत्य के लिए लगातार संघर्ष करते रहना यह बात नगर के तहसील परिसर में हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से समाज की समस्याओं को उजागर कर उन्हें हल कराने का काम किया जाता है वही इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद नगर पालिका परिषद बिंदकी अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से समाज की समस्याओं को जनता तक पहुंचाना होता है निश्चित रूप से यह कठिन और संघर्षों से भरा काम होता है इस मौके पर एसडीएम बिंदकी अंजू वर्मा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका निरुपमा प्रताप अधिवक्ता संघ तहसील बिंदकी के अध्यक्ष सुशील कुमार बाजपेई व समाजसेवी लोकनाथ पांडे सहित मौजूद सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक अरुण द्विवेदी बुद्ध सागर शुक्ला अखिलेश उमराव राजेश वर्मा सोमदत्त द्विवेदी स्वाति ओमर लक्ष्मीचंद उर्फ मोना ओमर बबलू सिंह एसपी श्रीवास्तव ओम प्रकाश त्रिपाठी घनश्याम शुक्ला आनंद शुक्ला नरेंद्र उमराव राजन कश्यप विपिन पटेल आदित्य शर्मा अमजद खान सत्येंद्र दीक्षित अमित कुमार लाल पूत शुक्ला संतोष सैनी फिरोज खान आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ