बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस

 बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस 



फतेहपुर।ज्ञानी परमजीत सिंह  ने बताया कि गुरु अर्जन देव सिखों के पांचवे गुरु है  आज गुरु अर्जन देव जी का 417 वा शहीदी दिवस  है आज के दिन तपती तवे  रेत डाल कर गुरु अर्जन देव जी को शहीद किया गया ,गुरु अर्जुन देव जी धर्म रक्षक और मानवता के सच्चे सेवक थे और उनके मन में सभी धर्मों के लिए सम्मान था। मुगलकाल में अकबर, गुरु अर्जुन देव के मुरीद थे, लेकिन जब अकबर का निधन हो गया तो इसके बाद जहांगीर के शासनकाल में इनके रिश्तों में खटास पैदा हो गई। ऐसा कहा जाता है कि शहजादा खुसरो को जब मुगल शासक जहांगीर ने देश निकाला का आदेश दिया था, तो गुरु अर्जुन देव ने उन्हें शरण दी। यही वजह थी कि जहांगीर ने उन्हें मौत की सजा सुनाई थी। गुरु अर्जुन देव ईश्वर को  सभी यातनाएं सह गए और  मई, 1606 को उनको शहीद कर दिया गया जीवन के अंतिम समय में उन्होंने यह अरदास की

*तेरा कीआ मीठा लागे,हरि नामु पदारथ नानक मांगे* 

इस दिन को सिख समुदाय के लोग बड़े स्नेह और श्रद्धा के साथ मनाते है इस दिन व महीने  को सिख समुदाय के लोग अलग-अलग जगहों में छबील (शर्बत) व छोले का वितरण  करवाते है ये सारा कार्यक्रम गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान पपिन्दर सिंह की अगुवाई में मनाया  गया , इस अवसर पर लाभ सिंह, जतिंदर पाल सिंह, सतपाल सिंह वरिंदर सिंह सरनपाल सिंह,ग्रेटी,गुरमीत सिंह,रिंकू, सोनी व महिलाओं में हरविंदर कौर, परमीत कौर,हरजीत कौर, हरमीत कौर,खुशी, मंजीत कौर, वीर सिंह, अगम उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र