फतेहपुर डिपो में तैनात होकर कर्मचारियों से अवैध वसूली के संबंध मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन

 फतेहपुर डिपो में तैनात होकर कर्मचारियों से अवैध वसूली के संबंध मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन



फतेहपुर। फतेहपुर डिपो जो कि कानपुर क्षेत्र में आता है। इस वक्त वहां भ्रष्टाचार की सारी हदें पार हो चुकी हैं फतेहपुर डिपो में एक बाबू है अभिषेक कुमार जो कि फतेहपुर के ही निवासी हैं और पिछले लगभग 6 वर्ष से अपने बाहुबल के द्वारा उसी सीट पर डेरा डाले बैठे हैं भ्रष्टाचार का आलम यह है कि जहां सारे डिपो में डब्ल्यूपी फाइनल होने की पेनाल्टी मात्र ₹500 है क्योंकि परिचालक के वेतन से भुगतान किया जाता है परंतु फतेहपुर डिपो के अलग ही नियम है यहां पर प्रत्येक wt के बाबू जी 1500 नगद लेते हैं और वेतन से भी 1000 कटौती होती है बाबूजी के नगद का कोई हिसाब मांगता है तो सबके सामने बोलते हैं कि 1500 में 1000 क्षेत्रीय प्रबंधक को दिया जाता है और 500 मेरे जो परिचालक इसका विरोध भी समय समय में करते है तो उनका संचालन दोनों लोगों के इशारे से रोक दिया जाता है आलम यह है कि बोलने की किसी की भी हिम्मत नहीं है लोकल होने की वजह से धमकी देते हैं कि सब लोग तो यहां से चले जाएंगे मैं यहीं रहूंगा और बाद में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी आजकल इन्होंने नया फैशन निकाल लिया है जो भी नया क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक यहां आता है यह उनकी खूब खातिरदारी कर के उनको भी अपने जाल में फंसाते हैं लोकल होने की वजह से खाना-पीना रहने की व्यवस्था खुद की गाड़ी मार्केटिंग आदि की सुविधा देकर उनको अपने जाल में फंसा कर उन्हें भी अपने भ्रष्टाचार में बराबर का हिस्सेदार बना लेता है।

टिप्पणियाँ