कोरोना ही नहीं टीबी और अन्य संक्रमण से भी बचाता है मास्क- सीएमओ

 कोरोना ही नहीं टीबी और अन्य संक्रमण से भी बचाता है मास्क- सीएमओ



सीएमओ की अपील- मास्क, हाथ धोने की आदत और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखना होगा


फतेहपुर। कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सुनील भारतीय ने जनपद की जनता से अपील की है कि मास्क लगाने, हाथ धोने की आदत और शारीरिक दूरी का पालन बदस्तूर जारी रखना होगा।

सीएमओ ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहनना होगा और बार-बार हाथ धोने की आदत और शारीरिक दूरी के पालन को व्यवहार में शामिल रखना होगा, तभी हम कोरोना से बच पाएंगे। उन्होंने कहा- मास्क भी वैक्सीन की तरह ही कोरोना संक्रमण से बचाता है। कोरोना ही नहीं अन्य तमाम दूसरी बीमारियों के संक्रमण को मास्क पहन कर रोका जा सकता है। उन्होंने कहा- घर से बाहर निकलने पर मास्क से मुंह व नाक को अच्छी तरह से ढककर वायरस व बैक्टीरिया से जुड़ी बीमारियों जैसे- कोरोना, टीबी, अस्थमा व वायु प्रदूषण जनित तमाम बीमारियों से भी सुरक्षित रह सकते हैं। इस समय बढ़ता प्रदूषण व सर्दी इन बीमारियों को और भी गंभीर बना सकता है, ऐसे में अभी किसी भी तरह की ढिलाई बरतना खुद के साथ दूसरों को भी मुश्किल में डालने वाला साबित हो सकता है। उनका कहना है कि मास्क की महत्ता को आज हर किसी को समझना बहुत ही जरूरी हो गया है, क्योंकि कोरोना, टीबी खांसने व छींकने से निकलने वाली बूंदों के जरिये एक दूसरे को प्रभावित करती हैं।

सीएमओ ने कहा दृ वायु प्रदूषण का असर फेफड़ों पर ही नहीं बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी पड़ता है। ऐसे में अगर बिना मास्क लगाए बाहर निकलते हैं तो वह साँसों के जरिये शरीर में प्रवेश करने का मौका पा जाते हैं। वायु प्रदूषण में बहुत ही महीन धूल के कण ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकते हैं, क्योंकि वह सांस मार्ग से फेफड़ों तक पहुँच सकते हैं जबकि 10 माइक्रान तक वाले धूल के कण गले तक ही रह जाते हैं जो गले में खराश और बलगम पैदा करते हैं। वायु प्रदूषण के कारण सांस मार्ग में सूजन की समस्या पैदा होती है और सूजन युक्त सांस मार्ग कई बीमारियों को आमंत्रण देता है। उन्होंने कहा दृ विभाग को अपने स्तर पर कार्य कर रहा है, लेकिन लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। बुजुर्गां को सबसे अधिक ख्याल रखने की आवश्यकता है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र