जल है तो कल है जिसके बिना जीवन की परिकल्पना असम्भव
फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेवी, वाटर हीरो डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जल संरक्षण जागरूकता अभियान पुनः विनोबा नगर में चलाया गया।पूरे गांव में अधिकांशतः पाइप बिना टोंटी के थे जिनसे लाखों लीटर पानी प्रतिदिन नालियों में व्यर्थ बह जाता था।पानी की व्यर्थ बर्बादी रोकने हेतु राजेन्द्र प्लम्बर की सहायता से 72 टोंटियां लगवाई गई व सभी को पानी के महत्व हेतु जागरूक भी किया गया।डॉ अनुराग ने लोगों को समझाया कि पूरी दुनिया में पीने का पानी सिर्फ 1 प्रतिशत है जिसका एक चौथाई ही हमारे भारत के पास है और यदि इसी तरह हम लापरवाही करते रहेंगे तो वह दिन दूर नही कि हमारी पीढ़ियां बिना पानी के जीवित नहीं रह पाएंगी।जिस पर ग्रामीणों ने अपनी गलती मानी और स्वयं के साथ साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण व सुनील जोशी उपस्थित रहे।