छत से गिर कर किशोर घायल
बिंदकी फतेहपुर।माशूम बच्चा छत पर सो रहा था तभी अचानक लघुशंका के उठ कर चलने लगा तो उसका पैर फिसल गया और छत से नीचे गिर गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया यह जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों हड़कंप मच गया फिर परिजन किशोर के पास पहुचे और किशोर की हालत गम्भीर देख इलाज के समुदायिक स्वथ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जानकरी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी सुजीत सिह का 13 वर्षिय पुत्र उज्जल सिह छत पर सो रहा था तभी उठ कर लघुशंका के लिये जब चलने लगा तो छत से नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना की जब परिजनों को हुई तो परिजनों में हड़कंप मच गया फिर परिजन घायल किशोर के पास पूछे और किशोर की हालत गम्भीर देख आनन फ़ानन करके निजी वाहन से इलाज के लिये समुदायिक स्वथ्य केंद्र बिंदकी भर्ती कराया।