खौलते हुए दूध का भरा भगोना पलटने से बृद्ध गम्भीर रूप से झुलसा
फतेहपुर। जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के गडोलेपुर मजरे सुजरही गाँव मे एक बृद्ध चाय की होटल में गैस चूल्हे पर दूध खौला रहा था। तभी उससो बैठे-बैठे नींद की झपकी आ गई और वह गैस के चूल्हे पर गिर गया। गिरने से दूध का भगोना उसके ऊपर पलट गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। तुरंत उसको परिजन इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गडोलेपुर मजरे सुजरही गांव निवासी स्वर्गी सूरजपाल का 70 वर्षीय पुत्र राम सुफल चाय की होटल चला कर अपना जीवन यापन कर रहा था। आज उसने गैस के चूल्हे पर दूध गर्म करने लिए दूध से भरा भगोना चढ़ाया था। दूध गर्म हो रहा था उसी समय उसको नींद की झपकी आ गई जिससे वह चूल्हे पर गिर पड़ा और खौलते हुए दूध का भगोना मय गैस चूल्हे के उसके ऊपर पलट गया। जिससे राम सुफल गंभीर रूप से झुलस गया जिसको तुरंत परिजन इलाज के लिए हरदो सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसको सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बृद्ध को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।