बेरोजगार कृषि स्नातकों को एग्री जंक्शन के खोलने की योजना की जा रही है क्रियान्वित: उप कृषि निदेशक

 बेरोजगार कृषि स्नातकों को एग्री जंक्शन के खोलने की योजना की जा रही है क्रियान्वित: उप कृषि निदेशक



फतेहपुर।उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि कृषकों को बीज उर्वरक कीटनाशी रसायन आदि कृषि निदेशों की उपलब्धता एवं उनके प्रयोग विधि एवं तकनीकी जानकारी दिये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा बेरोजगार कृषि स्नातकों को एग्री जंक्शन केन्द्र (वन स्टाप शॉप) खोलने की योजना क्रियान्वित की जा रही है। जनपद फतेहपुर हेतु वर्ष 2023-24 में 36 एग्री जंक्शन खोलने का प्रस्ताव है। जनपद में निवास करने वाले कृषि विषय में स्नातक / कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक / स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथा उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इस तरह की गतिविधियों जो किसी राज्य / केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालयों से डिग्रीधारी हैं, जो आई०सी०ए० आर० / यू०जी०सी० द्वारा मान्यता हो इसके लिए पात्र होंगे। योजना की लागत 6.00 लाख रू0 होगी, इसमें 5.00 लाख रू0 ऋण बैंक से लेना होगा तथा 1.00 लाख रू0 ऋणी आवेदक द्वारा अभिदान किया जाएगा। विभाग द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को बैंक से स्वीकृत ऋण 5.00 लाख रू पर रू0 60,000-00 अग्रिम ब्याज अनुदान की धनराशि ( 03 वर्ष के प्रस्तावित कार्य हेतु ) अनुमन्य कराया जायेगा। साथ ही प्रथम एक वर्ष के लिये परिसर किराया 1000 प्रति माह की दर से 12000-00 एवं निवेशों पर निर्गत किये जाने वाले लाइसेन्स निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे । आवेदकों का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। चयनित आवेदकों को ब्यवसाय के निमित्त ऋण राशि के पूर्व आर0 - सेटीज थरियांव फतेहपुर के द्वारा कम से कम 13 दिन का ग्रामीण व्यवसाय विकास योजना (आर०ई०डी०पी०) का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इच्छुक कृषि स्नातक उप कृषि निदेशक कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक अभिलेख प्रमाण पत्रों सहित दिनॉक 15-06-2023 तक जमा कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ