पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र कृषको के संस्कृतिकरण के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
फतेहपुर।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पात्र कृषको के संतृप्तिकरण के उद्देश्य से वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर के आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत समस्त पात्र कृषकों से संतृप्तीकरण के उद्देश्य से वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन 22 मई से 10 जून 2023 तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए वरासत कृषकों का आवेदन पत्र/पंजीकरण, भूलेख अंकन, आधार सीडिंग ईकेवाईसी शामिल है, इसमें राजस्व कृषि, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, जन सेवा केंद्र ,डाकघर के अधिकारियो/कर्मचारी आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने दायित्व का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करके पात्रों को लाभान्वित करे। जो आवेदन पत्र भूलेख सत्यापन हेतु तहसील स्तर पर लंबित है उनको तत्काल कराएं और अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत गांव में समीक्षा अवश्य करें ताकि इस कार्य में प्रगति लायी जा सके । उन्होंने कहा कि पात्र कृषक जो कतिपय कारण से कृषक रह गये हैं और इस योजना के लाभ हेतु पात्र हैं, परन्तु अभी तक विभिन्न कारणों जैसे कृषक द्वारा पात्र होते हुए भी पी0एम0 किसान पोर्टल पर अभी तक ओपन सोर्स से आवेदन नहीं करने, कृषक द्वारा ओपेन सोर्स से किया गया आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित होने, भूलेख के अध्यावधिक न हो पाने अथवा पूर्व में स्वीकृत कृषकों का भूलेख का सत्यापन होने के पश्चात भी आधार का लिंक बैंक खाते से नहीं हो पाया हो पाने के कारण लाभ प्राप्त करने से वंचित हो गये हैं उनकी अधूरी प्रक्रिया को नियमानुसार कार्यवाही करके योजना से लाभान्वित किया जाय।उन्होंने कहा कि बैंकों के खाता में जिन किसानों को समस्या हो रही है तो उसके लिए डाकघरों में नया खाता खोला जाए ताकि वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके । उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कैम्प आयोजन स्थल पर अनिवार्य रूप से लेखपाल की उपस्थिति हो तथा वरासत से आने वाले कृषकों का डाटा अनिवार्य रूप से कैम्प में उपलब्ध हो जिससे वरासत से आने वाले कृषकों के आवेदनों का तत्काल निस्तारण कराया जा सके। जन सुविधा केंद्र संचालकों को निर्देश दिए कि वह निर्धारित गांव के अनुसार जन सुविधा केंद्र संचालक शिविर में पहुंचकर ईकेवाईसी, पंजीकृतकरण, आधार सीडिंग तथा आवेदन पत्र भरवाने कार्य संवदेनशीलता के साथ कार्य करे। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रबन्धक लोकवाणी केन्द्र फतेहपुर को निर्देशित किया कि प्रत्येक कैम्प स्थल पर अनिवार्य रूप से आपके प्रतिनिधि की उपस्थिति हो, अनुपस्थिति अथवा कैम्प के सफल आयोजन न होने के कारण अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के द्वारा सम्बन्धित जिला प्रबन्धक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा तथा उनका लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी सम्पादित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित कि कैम्प आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम प्रधान के माध्यम से दुग्गी पिटवाकर तथा नोटिस को ग्राम पंचायत भवन तथा राशन की दुकान पर चरमा कराया जाए एवं कृत कार्यवाही का इस आशय का प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत अधिकारियों से प्राप्त किया जाए कि यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने उप कृषि निदेशक फतेहपुर को आधार सीडिंग पेन्डिंग डाटा को ग्रामवार एवं बैंक शाखावार अग्रणी जिला प्रबन्धक को उपलब्ध तथा कैम्पआयोजन स्थलवार माइक्रो प्लान में लोकवाणी केन्द्र के प्रतिनिधि के नाम के साथ मोबाइल नम्बर अंकन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि अभी तक योजना के लाभ से वंचित सभी पात्र कृषकों को लाभ दिलाने हेतु 22 मई 2023 से 10 जून 2023 तक एक व्यापक *‘‘पी0एम0 किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान’’* संचालित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बैठक/शिविर में ऐसे पात्र कृषक जिन्हें विभिन्न कारणों से लाभ नहीं मिल पा रहा है, का डाटा व अभिलेख पूर्ण कराते हुए समस्त ग्राम पंचायतों को इस योजना से संतृप्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिविर में ग्राम प्रधान सहित राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे तथा मौके पर ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित लाभार्थियों अथवा ऐसे लाभार्थियों का चिन्हीकरण कर, जिनको किन्ही कारणों से योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, से आवश्यक अभिलेख प्राप्त कर मौके पर ही समस्या का निराकरण करेंगें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपरजिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, खागा मनीष कुमार, बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह, एलडीएम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी(ईसीसी खागा) बबलू कुमार सहित खंड विकास अधिकारीगण व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।