बोरिंग करते समय मकैनिक हुआ गंभीर रूप से घायल

 बोरिंग करते समय मकैनिक हुआ गंभीर रूप से घायल 



फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे में बोरिंग करते समय एक बोरिंग मकैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी राधेलाल का 28 वर्षीय पुत्र रंजीत जो बोरिंग मकैनिक है वह थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे में आर के सिंह के पुत्र बबलू सिंह ठेकेदार के बुलाने पर बोरिंग करने गया था। बोरिंग करते समय रस्सा गडारी से उतर गया। ऊपर चढ़ कर वह रस्सा चढ़ा रहा रहा था। तभी ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए हसवा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसको घर ले कर चले गए। उसके बाद भी जब उसको कोई आराम नहीं मिला तो परिजन सरकारी एंबुलेंस से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बोरिंग मकैनिक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ