जिला निर्वाचन अधिकारी ने विज्ञान भवन में पोलिंग पार्टी की रवानगी के पूर्व व्यवस्थाओं का भ्रमण कर लिया जाएगा

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने विज्ञान भवन में पोलिंग पार्टी की रवानगी के पूर्व व्यवस्थाओं का भ्रमण कर लिया जाएगा



फतेहपुर।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने  04 मई 2023 को प्रातः 07 बजे से सांय 06 बजे तक समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में होने वाले मतदान के लिए विज्ञान भवन में  पोलिंग पार्टी की रवानगी के पूर्व, मतदान कार्मिकों की डिकोडिंग, मतदान किट का वितरण नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतवार हो रहा था  कि व्यवस्थाओं का भ्रमण कर जायजा लिया । पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र/बूथ के लिए सकुशल रवाना किया। मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिक सामग्री का मिलान करके सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में एलाट अपने वाहनों से पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथ तक पहुचने तक निगरानी बनाये रखे साथ ही पोलिंग पार्टियों के मतदान केन्द्र तक पहुचने की रिपोर्ट से अवगत कराएं। जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहकर निष्पक्षता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग का अक्षरशः पालन करते हुए मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न कराये। प्रेक्षक आशुतोष निरंजन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने भी पोलिंग पार्टी रवानगी का जायजा लिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने विज्ञान भवन से मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियों के साथ लगाए गए सुरक्षा कर्मियों साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का पूरे परिसर का भ्रमण कर जायजा लिया।

इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, खागा मनीष कुमार, बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा, नायब तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ