गांव के बाहर मृत अवस्था में युवक का मिला शव

 गांव के बाहर मृत अवस्था में युवक का मिला शव 



फतेहपुर। जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव के बाहर एक युवक का मृत अवस्था में शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना स्थानी पुलिस को दी गई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव निवासी भोला बाल्मीक का 40 वर्षीय पुत्र रमेश बाल्मीक का शव गांव के बाहर पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनो व स्थानी पुलिस को जानकारी दी वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस आए मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था अब शराब पीने से मौत हुई है कि लू लगने से मौत हुई कुछ पता नही है।

टिप्पणियाँ