बसपा का हर कार्यकर्ता संविधान की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित-विश्वनाथ पाल
बिंदकी/फतेहपुर। नगर पालिका परिषद बिंदकी की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सोनी नीलम के पक्ष में मतदाताओं से अपील करने आए बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने जनसभा सम्बोधन के बाद पत्रकारों से बातचीत की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसपा का हर कार्यकर्ता बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। बसपा का हर एक कार्यकर्ता संविधान की हर कीमत पर सुरक्षा के लिए लड़ाई लड रहा है। नगरीय निकाय चुनाव में बसपा के टक्कर में कोई भी दल नहीं है परिणाम आने पर सभी अन्य दलों को बसपा की ताकत का एहसास हो जाएगा।बसपा निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी कोई भी उनकी टक्कर में नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिंदकी में जिस तरह से समर्थकों ने ताकत का एहसास कराया है उससे सिद्ध हो गया है अध्यक्ष के साथ बसपा के सभी सभासद भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा हर कार्यकर्ता जोर शोर से निकाय चुनाव में लगा हुआ है।सभी पदाधिकारी भी निष्ठा के साथ बहिन मायावती के निर्देशों का पालन करते हुए उनके संकल्प को पूरा करने के लगे हुए हैं।