जिला कारागार, बांदा का सुचेता चौरसिया,सचिव सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा किया गया निरीक्षण

 जिला कारागार, बांदा का सुचेता चौरसिया,सचिव  सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा किया गया निरीक्षण



श्रीकांत श्रीवास्तव संवाददाता बाँदा



बाँदा - आज दिनांक 12:00 बजे जिला कारागार, बांदा का निरीक्षण सुचेता चौरसिया, सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा किया गया । सचिव- जिला विधिक सर्वप्रथम सचिव महोदय द्वारा जेल अस्पताल का निरीक्षण किया गया जहां पर एडमिट पाये गये बन्दियों का हाल चाल व खॉन पान के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की ली। निरीक्षण के दौरान जेल चिकित्सक डा० गुलाबचन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे। बैरक सं0 - 12ए, 12बी, 12सी, 12डी व 6 का निरीक्षण किया गया जहां बन्दियों से विधिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु जानकारी ली गयी। निरीक्षण के समय उपस्थित उपजेलर द्वारा बताया गया कि समस्त बन्दियों को जेल मैन्युअल के अनुसार भोजन दिया जा रहा हैं। इसके साथ ही जेल में निरुद्ध महिला बन्दियों की स्वास्थ्य की जांच हेतु जनरल स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन एवं आँख की बीमारी से पीड़ित बन्दियों हेतु चिकित्सा परीक्षण शिविर लगाकर जांच कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया ।

महिला बैरक में सचिव महोदया द्वारा महिला बन्दियों से निःशुल्क विधिक सेवाएं प्रदान किये जाने हेतु जानकारी ली गयी जिसमें दो महिला बन्दियों की जेल अपील माननीय उच्च न्यायालय में जेल अपील कराये जाने की कार्यवाही की गयी । महिला पराविधिक स्वयं सेवक श्रीमती सुमन शुक्ला द्वारा जेल में निरुद्ध महिलाओं को दिये जा रहे सिलाई कढ़ाई व बुनाई के प्रशिक्षण के सम्बंध में भी जानकारी ली गयी। महिला बन्दियों द्वारा उत्सुकता के साथ प्रशिक्षण लिया जा रहा है।

निरीक्षण के समय जेल प्रशासन की ओर से नवान्गतुक जेलर श्री के0पी0 चन्दीला, उपजेलर श्री महेन्द्र कुमार के साथ श्री राशिद अहमद - डी.ई.ओ. श्रीमती सुमन शुक्ला, महिला पराविधिक स्वयं सेवक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ