कुशल महारानी राजमाता अहिल्याबाई जी की जयंती के अवसर पर पाल समाज के लोगों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

 कुशल महारानी राजमाता अहिल्याबाई जी की जयंती के अवसर पर पाल समाज के लोगों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली



फतेहपुर।कुशल महारानी राजमाता अहिल्याबाई जी की जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे युवा नेता अरविन्द पाल ने रैली का शुभारंभ किया। बाइक रैली जुलूस हुसैनगंज से चलकर हथगांव में समापन हुआ रैली में भारी संख्या में पाल समाज के युवाओं ने जोश के साथ सहभागिता निभाई तथा मवई एवं छिवलहा में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। हथगांव में समापन हुआ।समापन स्थल  बादशाह गेस्ट हाउस में माता अहिल्याबाई होल्कर जी कि जयन्ती पर केक काटकर  प्रतिमा पर माल्यार्पण अरविंद पाल  श्रद्धा सुमन अर्पित किया  तथा समाज के लोगो को जागरूक किया । 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बलराम पाल प्रधान उपस्थित रहे। मनोज पाल अंशु पाल दीपक पाल एवं तमाम पाल समाज के लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
लापता किशोरी के हाइवे के किनारे मिला हत्या युक्त शव
चित्र