कुशल महारानी राजमाता अहिल्याबाई जी की जयंती के अवसर पर पाल समाज के लोगों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

 कुशल महारानी राजमाता अहिल्याबाई जी की जयंती के अवसर पर पाल समाज के लोगों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली



फतेहपुर।कुशल महारानी राजमाता अहिल्याबाई जी की जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे युवा नेता अरविन्द पाल ने रैली का शुभारंभ किया। बाइक रैली जुलूस हुसैनगंज से चलकर हथगांव में समापन हुआ रैली में भारी संख्या में पाल समाज के युवाओं ने जोश के साथ सहभागिता निभाई तथा मवई एवं छिवलहा में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। हथगांव में समापन हुआ।समापन स्थल  बादशाह गेस्ट हाउस में माता अहिल्याबाई होल्कर जी कि जयन्ती पर केक काटकर  प्रतिमा पर माल्यार्पण अरविंद पाल  श्रद्धा सुमन अर्पित किया  तथा समाज के लोगो को जागरूक किया । 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बलराम पाल प्रधान उपस्थित रहे। मनोज पाल अंशु पाल दीपक पाल एवं तमाम पाल समाज के लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र