जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
फतेहपुर।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, व्यवस्थित,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ लगाए गए पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों को आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें, के लिए एक दूसरे का मोबाइल नंबर व परिचय कराया गया ताकि मतदान सकुशल सम्पन्न कराने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो । उन्होंने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी बदली गयी है या किसी कारण ड्यूटी में नही आ सकते कि बदले जो पुलिस कार्मिक लगाए गए है की सूची अपडेट करते हुए जिनके साथ ड्यूटी लगायी गयी है आपस मे समन्वय बना ले। सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिए कि चुनाव से संबंधित जो भी सूचना दो-दो घंटे में देनी है, समय से सूचना उपलब्ध करा दे ताकि राज्य निर्वाचन आयोग को समय से भेजी जा सके।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी कराये जो टीम लगायी गयी है वह अपने कर्तव्यों का पालन निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में कराये यदि कोई समस्या आती है तो सूचना मिलने पर तुरंत पहुँचे और समस्या का फौरी तौर पर निस्तारण कराएंगे। हमे उम्मीद है कि आप लोग सकुशल व निष्पक्ष चुनाव कराकर जनपद को नंबर-1 की श्रेणी में रखेंगे।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित जोनल/सेक्टर, पुलिस अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।