मतदान केंद्रों का डीएम व एसपी ने घूम घूम कर किया निरीक्षण

 मतदान केंद्रों का डीएम व एसपी ने घूम घूम कर किया निरीक्षण



फतेहपुर।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक, निडर, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने 02 नगर पालिका परिषद(सदर, बिन्दकी), 08 नगर पंचायत(कोड़ा जहानाबाद, बहुआ, असोथर, हथगाम, खागा, किशुनपुर, खखरेरू एवं कारीकान धाता) में हो रहे मतदान जिसमे नगर पालिका परिषद सदर के जिला उद्योग केन्द्र, राजकीय इण्टर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय महात्मा गांधी गांधी नगर क्षेत्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय आदर्श खेलदार, कम्पोजिट आदर्श विद्यालय मसवानी, निवेदिता सिंह गर्ल्स डिग्री कालेज फतेहपुर, लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज पनी, सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज चौक, मुस्लिम इण्टर कालेज सैय्यदवाड़ा/ बिन्दकी बस स्टॉप फतेहपुर, चंद्रा बालिका इंटर कॉलेज पीरनपुर, विकास भवन एवं नगर पंचायत असोथर के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानपुर, नगर पंचायत खागा के ऐराया ब्लॉक के मतदान केंद्र/बूथों का निरीक्षण किया जहाँ सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से पायी गयी।जनपद में संमस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ।

टिप्पणियाँ