नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं उनके पति रामकुमार साहू घर घर जाकर लोगों का पूछ रहे हाल-चाल

 नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं उनके पति रामकुमार साहू घर घर जाकर लोगों का पूछ रहे हाल-चाल



चेयरमैन पति का हो रहा जगह-जगह स्वागत


बिंदकी फतेहपुर।नवनिर्वाचित चेयरमैन श्रीमती राधा साहू एवं उनके पति राम कुमार साहू समाजसेवी इंद्र प्रकाश त्रिपाठी के आवास आकर पिता फूलचंद त्रिपाठी का स्वास्थ्य देखा। और उत्तम स्वस्थ होने की कामना की। 

इसी बीच हमारे साथियों ने उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया चेयरमैन के साथ दिनेश तिवारी रहे।

स्वागत करने वालों में पवन पाण्डेय, दुर्गेश गुप्ता, तरुण पांडेय, रामजी गुप्ता, सुरेश शुक्ल, संदीप गुप्ता, पप्पू दीक्षित, साकेत गुप्ता, अंकित पांडेय, लालू गुप्ता, पप्पू सिंह, बड़े गुप्ता, सहित अन्य सम्भ्रान्त हैं रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र