पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बांदा द्वारा पेंशन रथ यात्रा के बांदा आगमन के संबंध में संपन्न हुई बैठक
श्रीकांत श्रीवास्तव संवाददाता बाँदा
बाँदा ।पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बांदा द्वार 19 मई 2023 की पेंशन रथ यात्रा के बांदा आगमन के संबंध में बैठक श्रीकृष्ण आडियल इंटर कॉलेज बबेरू रोड पल्हरि बाँदा में बैठक संपन्न हुई,,,, पुरानी पेंशन के लिए संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के आह्वान पर उत्तर प्रदेश की पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी के निर्देशों के क्रम में जनपद बांदा की जिला कार्यकारिणी बैठक में 19 मई 2023 पेंशन रथ यात्रा के आगमन से पूर्व तैयारी के संबंध पर चर्चा पर चर्चा की गई ,,, निर्णय लिया गया की सभी ब्लॉक पदाधिकारियों को कम से कम 10-10 कर्मचारियों को लेकर बाइक सहित आना है, और मीटिंग स्थल पर पुरानी पेंशन के संबंधों में रुपरेखा के अनुसार कार्य करना है,,,
विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डी सी श्रीवास्तव जी ने सभी विभागों से मिलकर पेंशन रथ यात्रा को सफल बनाने की सफल रणनीति बनाने की बात कही
जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा जी ने संगठन के विस्तार करते हुए जिला कार्यकारिणी में संगठन मंत्री राम प्रकाश प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बहादुर विक्रम सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय अमवा क्षेत्र बिसडा को मनोनयन पत्र सौंपा इस बैठक में विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्याक्ष श्री चक्रवर्ती एवं विनोद तिवारी जी आदित्य नारायण शुक्ला वीर सिंह निरंजन नीरू विद्या भूषण सिंह केतराम पाल मनोज श्रीवास रामप्रकाश प्रजापति राजकरण सिंह राजबहादुर रविकरण सैनी एवं सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक यादव जिला उपाध्याय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बाँदा ने किया! जिला महामंत्री श्री आदित्य प्रकाश द्विवेदी जी ने सभी संगठनों को एकजुट हो करके इस पावन कार्य को करना चाहिए, जिससे कि हमारे नौजवान पेंशन विहिन साथियों की पेंशन बहाल हो सके, और बुढापा सुरक्षित हो,,, ऐसे पावन पवित्र कार्य को हम सब सभी शिक्षक कर्मचारी संगठन को बाहर निकल करके पेंशन रथ यात्रा मे बढ़ चड करके साथ देना चाहिए ,सफल बनाना चाहिए।