संदिग्ध अवस्था में युवक की हुई मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शुरू की जांच
बिंदकी फतेहपुर।संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत हो गई परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र तेंदुली गांव में शुक्रवार को दिन में करीब 4:00 बजे रमेश बाल्मीकि उम्र 45 वर्ष पुत्र भुरई का शव गांव के सोल्हन मिश्रा के हाते के अंदर मिला तो हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे वही मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक अर्जुन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक रमेश बाल्मीकि के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस मामले में रमेश वाल्मीकि के पुत्र मनीष वाल्मीकि ने बताया कि जानकारी हुई कि उनके पिता की मौत हो चुकी है इसकी जानकारी पुलिस को दी इस मामले में कोतवाली बिंदकी के वरिष्ठ निरीक्षक अर्जुन सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।