शोरूम से 53 मिनट में 59 लाख रुपये चोरी का मामला

 शोरूम से 53 मिनट में 59 लाख रुपये चोरी का मामला



पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने खंगाले साक्ष्य, जल्द हो सकता है खुलासा


कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों रुमा के सनी ट्योटा शोरूम से हुई 59 लाख रुपये की चोरी के मामले में महाराजपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। वहीं सन्दिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। घटनाक्रम के अनुसार शनिवार देर रात रुमा के सनी ट्योटा शोरूम के बाहरी हिस्से की दीवार से शोरूम में दाखिल हुए दो चोरों ने कैश रूम की तिजोरी तोड़कर 59 लाख की नगदी उड़ा दी थी। 53 मिनट में 59 लाख की चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ-साफ दोनों चोरों को तिजोरी से चोरी करते देखा जा सकता है। इसके बाद शोरूम जनरल मैनेजर केसरी नन्दन मिश्र महाराजपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। वहीं सूत्रों की माने तो शोरूम के ही किसी कर्मचारी का शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। इस सम्बंध में एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि पुलिस व क्राइम ब्रांच की 8 टीमें लगाई गई हैं घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

टिप्पणियाँ