अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला कारागार में योग शिविर का किया गया आयोजन

 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला कारागार में योग शिविर का किया गया आयोजन



फतेहपुर।अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला कारागार में अन्तर्राष्ट्रीय योग शिविर/कार्यक्रम का आयोजन योग गुरू के सहयोग से किया गया। 

अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 06.30 बजे ओम का उच्चारण कर किया गया। उक्त अवसर पर माननीय अपर जिला जज/सचिव श्रीमती नित्या पाण्डेय महोदया द्वारा शिविर को सम्बोधित करते हुए कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को योग के द्वारा हराने व निरोगी एवं स्वस्थ जीवन यापन करने हेतु योग के महत्व को समझाते हुए सभी को नियमित प्रणायाम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त शिविर में योग गुरू के द्वारा विभिन्न प्रणायामों व योगासनों को करने का सही तरीका सावधानियाॅं व उनसे होने वाले लाभ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला कारागार में जेल अधीक्षक, मो0 अकरम खान, अंजनी कुमार, डिप्टी जेलर, अमित तिवारी, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, शिव सौरभ डिप्टी, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, कु0 रोशनी असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, अवधेश कुमार पराविधिक स्वयं सेवक, उमेश सिंह भदौरिया, पराविधिक स्वयं सेवक,  अनीत अग्रहरि पराविधिक स्वयं सेवक,  महेश कुमार पैनल अधिवक्ता, धनश्याम सिंह, जूनियर क्लर्क, श्रीमती वर्षा गुप्ता, प्रदीप गुप्ता डाटा आपरेटर, जेल स्टाफ व अच्छे चाल चलन वाले बन्दियों के साथ योग किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र