विश्व पर्यावरण दिवस पर महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गोष्टी का किया गया आयोजन

 विश्व पर्यावरण दिवस पर महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गोष्टी का किया गया आयोजन



फतेहपुर।विश्व पर्यावरण दिवस पर महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं महाविद्यालय परिसर में पौध रोपण किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल मौजूद रहे । गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सबको प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना होगा तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है ।  उन्होंने कहा कि ऊर्जा की बचत करके हर व्यक्ति को एक पौध रोपित करना होगा ।                                               गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई । उन्होंने एक पौध रोहित कर उसे संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया ।                                                                 इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एल सैनी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस को सर्वप्रथम 1972 में मनाया गया था जिसके क्रम में आज हम लोग विश्व पर्यावरण दिवस की 50 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने  छात्र छात्राओं को पर्यावरण में वृक्षों की उपस्थिति एवं उनके महत्व एवं आवश्यकता के बारे में जानकारी दी । गोष्टी के उपरांत महाविद्यालय परिसर में पीपल, बरगद, गूलर, पाखरं, इमली,  कंजी आदि पौध रोपित किए गए। इस अवसर पर डॉ अपूर्व सिंह , प्रवक्ता मुजाहिद रजा, शिवाकांत तिवारी, राकेश कुमार शर्मा, सुरेंद्र पाठक, रामराज वन दरोगा ,अवधेश कुमार वन दरोगा, सुभाष सिंह बृजेश यादव सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र