जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण अभियान के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की सम्पन्न हुई बैठक

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण अभियान के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की सम्पन्न हुई बैठक



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव बाँदा


बाँदा - जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में जिला पोषण अभियान के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दियेे कि सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर सम्पूर्ण पोषाहार प्राप्त होने एवं सत्यापन के पश्चात 05 दिन के अंदर वितरण का कार्य गाॅवों में मुनादी कराकर पोषाहार वितरण बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को कराया जाए। उन्होंने पोषण टैªकर एप पर शत्-प्रतिशत निर्धारित फीडिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने तथा इस माह के अंत तक अवशेष आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने संभव अभियान के अन्तर्गत शैम बच्चों की लम्बाई व वजन चेक कराये जाने हेतु जून माह से अभियान चलाये जाने एवं चिन्हित किये गये बच्चों का विवरण पोषण टैªकर एवं ई-कवच पोर्टल में फीडिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जून से सितम्बर तक चलाये जाने वाले इस अभियान के अन्तर्गत माह के अनुसार किये जाने वाले कार्यों को समय से पूर्ण किये जायें तथा अभियान में किसी प्रकार की कमी न रहने पाये। उन्होंने प्रत्येक बीएचएनडी दिवस में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच करायेे जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंन सीडीपीओ को निर्देश दिये कि जिन आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण टैªकर एप में बेहतर कार्य किया जा रहा है उनको चिन्हित करते हुए अन्य आंगनबाडी कार्यकत्रियों को विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाए, जिससे कि सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियां अपना सुचारू रूप से कार्य सम्पादित करें। उन्होंने कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु किये गये उपायों केे सम्बन्ध मेें जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की दीदियों से भी पोषाहार वितरण एवं घर-घर संम्पर्क कार्य में सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंनेे आंगनबाडी केन्द्रों में निर्माण किये जाने वाले शौचालयों का निर्माण कार्य 15 दिनों में पूर्ण कराये जाने के निर्देश डीपीओ एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, डीपीओ केशरी नंदन तिवारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
आयुष्मान भवः की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई
चित्र
सेनानायक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएसी के जवानों को शपथ दिलाकर उनके कर्तव्य को दिलाया गया याद
चित्र
हुंडई शोरूम रुमा में तिजोरी तोड़कर 08.50 लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
चित्र
सड़क में बिखरी गिट्टियों के कारण दुर्घटनाएं बड़ी
चित्र
यज्ञ करने से जीवन होता सफल :आचार्य विश्वव्रत शास्त्री
चित्र