पिकअप व बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत,पत्नी गम्भीर

 पिकअप व बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत,पत्नी गम्भीर


,

पिकअप सहित चालक पुलिस की गिरफ्त में,


फतेहपुर जिले के  सुल्तानपुर घोष थानां क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे में अनियंत्रित पिकअप व बाइक सवार की आमने सामने भिड़ंत हो गयी।जिसमें बाइक चालक की मौक़े पर दर्दनाक मौत हो गई। और बाइक में सवार पत्नी गंभीर रूप से घायल गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवा दिया। और पिकअप को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही।है। थानां क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमनगर कस्बे में कौशाम्बी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार up 71 AT 0032 पिकअप ने सामने से जा रही मोटर साईकिल में सामने से टक्कर मार दिया। जिससे कि up 73 AC 5602 मोटर साईकिल चालक संजय कुमार मौर्य अपनी पत्नी को हथगाम थाना क्षेत्र के ससुराल से अपने घर कौशाम्बी जिले ले थाना सैनी क्षेत्र के अझुआ कस्बे के वार्ड नंबर 8 जाते समय रास्ते में प्रेमनगर कस्बे में सड़क हादसा होने से चालक संजय की मौत हो गयी। वहीं कस्बे वासियों ने पिकअप को मौके पर रोक कर फ़ौरन स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए डायल 108 एम्बुलेंस को फोन कर जानकारी दिया। बाइक में बैठी पत्नी को अस्पताल भेज दिया गया। घटना की खबर समूचे कस्बे में आग की तरह फ़ैलते ही सैकड़ो भीड़ इक्क्ठा हो गयी। वही घटना की सूचना मिलते ही अनान - फानन थाना प्रभारी सुल्तानपुर घोष मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पिकप  चालक सहित कब्जेे लेकर नियमनुसार कार्यवाई शुरू कर दिया। वही थाना प्रभारी निरीक्षक में बताया की सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी वहीं मृतक की पत्नी की हालत गम्भीर है जिसको अचेत अवस्था में अस्पताल भेज दिया गया। किसी प्रकार की अशांति नहीं है। कस्बे में माहौल शान्ति व्यवस्था बनी हुई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र