विधायक के गनर का पिस्टल चोरी करने वाला हुआ गिरफ्तार

 विधायक के गनर का पिस्टल चोरी करने वाला हुआ गिरफ्तार



फतेहपुर। जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के गंगानगर से चोरी हुई हेड कांस्टेबल की पिस्टल को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसका आज पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया। कि बरामद हुई सरकारी पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस जो बीजेपी विधायक कृष्णा पासवान के गनर धर्मेंद्र कुमार की थी। वह गंगानगर में किराए का कमरा लेकर के रह रहा था। वह किसी कार्य से घर से बाहर गया हुआ था तभी शातिर चोर ने घर में घुसकर के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र की पिस्टल को चोरी कर लिया। धर्मेंद्र ने सरकारी पिस्टल चोरी हो जाने की सूचना तत्काल सक्षम अधिकारियों को डित। पुलिस सरकारी पिस्टल को बरामद करने के लिए टीम का गठन करके खोज में जुटी हुई थी। गंगानगर कालोनी में लगे विभिन्न घरों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मुखबिर की सूचना पर आज सुबह झाऊपुर पुलिया के समीप से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी करने में प्रयोग होने वाले उपकरण व घटना में उपयोग एक अदद मोटर साइकिल एक पिस्टल 30 जिंदा कारतूस के साथ बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर रामप्रकाश जो राधा नगर थाना क्षेत्र के पीएसी गेट के समीप का निवासी है। इसी ने हेड कांस्टेबल की पिस्टल को चोरी किया और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिस को पकड़ते हुए खुलासा किया गया है। वैधानिक कार्यवाई कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा। वही पुलिस टीम को एसपी राजेश कुमार सिंह ने ₹25000 का नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
आयुष्मान भवः की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई
चित्र
सेनानायक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएसी के जवानों को शपथ दिलाकर उनके कर्तव्य को दिलाया गया याद
चित्र
हुंडई शोरूम रुमा में तिजोरी तोड़कर 08.50 लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
चित्र
सड़क में बिखरी गिट्टियों के कारण दुर्घटनाएं बड़ी
चित्र
यज्ञ करने से जीवन होता सफल :आचार्य विश्वव्रत शास्त्री
चित्र