जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का फीता काटकर किया शुभारम्भ

 जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का फीता काटकर किया शुभारम्भ



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव बाँदा


बाँदा - विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आज जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात गम्भीर बीमारियों से ग्रसित एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान को महादान बताते हुए स्वयं भी रक्तदान किया। इसके साथ ही रक्तदान शिविर में डॉ० सोहेल अरसद मेडिकल कॉलेज, श्री जितेन्द्र कुमार यादव प्रवक्ता अंध विद्यालय बडोखर, श्री सूर्यप्रकाश सीएचओ तिन्दवारी व श्री दिनेश कुमार सहित अन्य लोंगो ने भी रक्तदान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति के रक्तदान करने से किसी प्रकार की परेशानी नही होती है। उन्होंने कहा कि शिविर में अधिक से अधिक लोगों रक्तदान करें। उन्होंने रक्तदान करने वाले लोंगो को प्रमाण पत्र भी भेंट किये। श्री सूर्यप्रकाश ने रक्तदान करते हुए कहा कि उनके द्वारा 8वीं बार रक्दान किया जा रहा है, जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों के जीवन को बचाया जा सके।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० एस0एन0 मिश्रा, प्रभारी रक्तकोष डॉ० विनीत सचान सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक/ कर्मचारी उपस्थित रहे । I

टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र