पोषण संवर्धन है संभव अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला/ प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

 पोषण संवर्धन है संभव अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला/ प्रशिक्षण का किया गया आयोजन



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के मार्गदर्शन में पोषण संवर्धन हेतु *संभव अभियान* के तहत जनपद स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव द्वारा सरदार बल्भव भाई पटेल प्रेक्षागृह फतेहपुर में एक दिवसीय कार्यशाला / प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया

   उक्त प्रशिक्षण में जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं एवं प्रत्येक ब्लाक / बाल विकास परियोजनाओं से 10-10 आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें प्रशिक्षणकर्ता के रूप में एन.आर.सी. से डा० रघुनाथ, यूनीसेफ से डा० निधिश मिश्रा एवं बी०वी०एल०एफ० से  अनुभव एवं आई०सी०डी०एस० विभाग से सुरजीत सिंह, सी०डी०पी०ओ० मलवा, अजय सिंह सी०डी०पी०ओ० अमौली एवं कन्हैया लाल सी०डी०पी०ओ० तेलियानी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में विभाग की आंगनवाडी कार्यकत्रियों को माह जून 2023 से सितम्बर 2023 तक आयोजित होने वाली गतिविधियों में बच्चों का सही वजन कर SAM/MAM बच्चों चिन्हांकन कर पोषण ट्रैकर ऐप पर फीड कराने हेतु प्रशिक्षित किया गया। यह भी निर्देश दिये गये कि कि SAM बच्चों का चिन्होंकन कर उनको स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ANM द्वारा ई-कवच पोर्टल पर भी फीड करायें। विभाग के सभी फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कलेण्डर के अनुसार प्रशिक्षित किया गया कि माह जून 2023 में शत-प्रतिशत बच्चों की वृद्धि निगरानी, माह जुलाई 2023 में मातृत्व पोषण, माह अगस्त 2023 में छ: माह से छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान एवं माह सितम्बर 2023 में ऊपरी आहार प्रोत्साहन एवं पोषण माह की थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया जाये ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र