तहसील दिवस: डीएम ने शिकायतों का निस्तारण न होने पर जिम्मेदारों को लगाई कड़ी फटकार
कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर एवं अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के नेतृत्व में शनिवार को नरवल तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित किया गया। जिसमें आज फरियादियों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा की संपूर्ण समाधान दिवस में आई हुई शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए नहीं तो अधिकारी और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में जैसे ही लोगों को जानकारी हुई कि कानपुर जिलाधिकारी आ रहे हैं तो फरियादी अपनी शिकायत लेकर नरवल तहसील पहुंच गए। राजस्व, पुलिस, ब्लॉक से सम्बंधित फरियादियों ने डीएम को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान शिकायतों का अंबार लग गया जिसमें करीब 105 शिकायतें आई। जिलाधिकारी ने कहा कि नरवल तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अगर अधिकारी और कर्मचारी अपने काम में सुधार नहीं लाए तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर से कहा कि सरकार की मंशा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए और फरियादियों की समस्या का हल निकाला जाए। वहीं, जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व एवं पुलिस विभाग से संबंधित आई हैं और अधिकारियों को जल्द ही निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है।