मानसिक तनाव के चलते महिला ने खाया जहरीला पदार्थ हालत गंभीर

 मानसिक तनाव के चलते महिला ने खाया जहरीला पदार्थ हालत गंभीर 



फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव में एक महिला ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। घटना की जानकारी महिला के परिजनों को हुई तो तुरंत सरकारी एंबुलेंस से महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव निवासी स्वर्गी प्रकाश की 40 वर्षीय पत्नी राजकुमारी ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी महिला की पुत्रियों को हुई तो मोहल्ले पड़ोस की महिलाओं को बताया। ग्रामीणों ने सरकारी एंबुलेंस को बुलाकर उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महिला को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वही मोहल्ले पड़ोस की साथ में आई महिलाओं ने बताया की राजकुमारी के पति का देहांत हो चुका है। वह दो जवान बेटियों के साथ घर पर रहती है। जिसके चलते महिला तनाव में रहती थी आज घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। जानकारी होने पर हम लोग उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र