तेज़ रफ़्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चालक सहित तीन घायल
फतेहपुर । जिले के थरियांव थानां क्षेत्र की हसवा पुलिस चौकी के समीप एक तेज़ रफ़्तार अज्ञात ट्रक बाइक चालक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे बाइक चालक सहित तीन लोग रोड पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। तो मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थानां क्षेत्र के अयाह गाँव निवासी राजा राम का 22 वर्षीय पुत्र उमेश अपनी 25 वर्षीय बहन आशा देवी व बहन की 3 वर्षीय पुत्री रागनी को बाइक पर बैठाकर बहन को उसकी ससुराल थरियांव थानां क्षेत्र के शिवपुर गाँव छोड़ने जा रहा था। तभी थरियांव थानां क्षेत्र की हसवा पुलिस चौकी के समीप एक तेज़ रफ़्तार अज्ञात ट्रक उसकी बाइक में टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे तीनो रोड पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।