शराबी अपने गर्भवती महिला एवं साथियों के साथ पत्रकार व पत्रकार की मां के ऊपर किया हमला
जहानाबाद /फतेहपुर... फतेहपुर जिला के जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पनेरुवा में पत्रकार मोहित द्विवेदी व इसकी मां के साथ कुछ अराजक तत्व शराबी व शराबी की पत्नी एवं शराबी के दोस्तों ने प्लाट पर नशे बाजी करने से मना करने पर हमला बोल दिया जो वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि कैसे पत्रकार व पत्रकार के मां के साथ सलूक किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पनेरूवा के निवासी मोहित द्विवेदी पुत्र विजय कुमार व इसकी मां ने पड़ोस के ही शराबी प्रेम शंकर तिवारी उर्फ गिलगिल तिवारी को अपने प्लाट पर शराब पीने व नशे बाजी करने से रोका तो उक्त शराबी अपने साथियों के साथ व गर्भवती पत्नी के साथ पत्रकार मोहित द्विवेदी व पत्रकार की मां के साथ जानलेवा हमला कर दिया वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार पत्रकार मोहित द्विवेदी व उसकी मां के साथ अत्याचार हो रहा है गर्भवती महिला ने पत्रकार मोहित द्विवेदी का कालर पकड़कर कैसे मार रही है और खुद ही अपने साथियों से वीडियो बनवा रही है और बाद में लेट कर वीडियो बनवाया ताकि पत्रकार मोहित द्विवेदी को बदनाम किया जा सके। जब इसकी शिकायत पत्रकार अपनी मां के साथ थाना जहानाबाद में लेकर गया तो उल्टा हलका इंचार्ज ने पत्रकार को ही थाने पर बैठा लिया गया यह कैसा न्याय है कि सरकार के चौथे स्तम्भ को ही बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।