महिला पेंशनर्स से डॉक्टर ने की अभ्रदता, महिला आयोग से तत्काल कार्यवाही की मांग
कानपुर।आज सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर की एक बैठक संयोजक बी एल गुलाबिया की अध्यक्षता में हुई, बैठक को सम्बोधित करते हुए गुलाबिया ने बताया कि केंद्रीय सरकार के स्वास्थ्य योजना सी जी एच एसके आर के नगर वेलनेस सेंन्टर पर तैनात चिकित्सक डां सनत कुमार ने महिला मरीज का हाथ पकड़ कर अभद्रता किया जिसकी शिकायत पेंशनर फोरम ने उप निदेशक से किया, शिकायत करने से क्षुब्ध डाक्टर पुनः महिला रोगियों के अभद्रतापूर्ण रवैया अपनाया कर रोगियों को डिस्पेंसरी से भगा रहा है, इस भीषण गर्मी में महिला रोगी डाक्टर के व्यवहार सेअत्यन्त क्षुब्ध होकर भीषण गर्मी से कोई व्यापक हादसा हो सकता है , बैठक में डाक्टर की कार्यप्रणाली की व्यापक निन्दा करते हुए, केंन्दीय महिला आयोग से मांग किया, कि तत्काल ऐसे डाक्टर केविरूध्द कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए, अन्यथा केन्द्रीय पेंशनर्स के साथ राजकीय पेंशनर सड़क पर उतर आन्दोलन कर महिलाओं की सुरक्षा एवं इलाज की मांग करेगें, बैठक में बी एल गुलाबिया, आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, जगदीश प्रसाद मिश्रा, शिवकुमार, ताराचन्द्र,रविन्द्र कुमार मधुर, अशोक कुमार मिश्रा, राजेश खन्ना, बेनी सिंह सचान, उमेश सिंह, स्नेहलता लाल, विमला मिश्रा, सरोज शर्मा,राम रानी कटियार, मंन्जू देवी, मुन्नी दुबे, मालती यादव,कृष्ण बहादुर सिंह वंशी कठेरिया ,समेत अनेकों पेंशनर्स उपस्थित थे।