पेड़ पर चढ़कर कटहल तोड़ते समय युवक की गिरकर दर्दनाक मौत

 पेड़ पर चढ़कर कटहल तोड़ते समय युवक की गिरकर दर्दनाक मौत 



फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के बेनी नर्सिंगपुर गांव में एक युवक पेड़ पर चढ़कर कटहल तोड़ रहा था। तभी उसका पैर पेड़ से फिसल गया और वह नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद परिजन उसको उठाकर घर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेनी नरसिंगपुर गांव निवासी राम शंकर का 44 वर्षीय पुत्र दिनेश कटहल के पेड़ पर चढ़कर कटहल तोड़ रहा था। तभी पेड़ से उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन उसको लेकर घर जा रहे थे। तभी रास्ते में उसकी दर्दनाक मौत हो गई तो घटना की सूचना स्थानी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टिप्पणियाँ