पंखे के करंट में चिपक कर वृद्ध की दर्दनाक मौत

 पंखे के करंट में चिपक कर वृद्ध की दर्दनाक मौत



परिजनों में मचा कोहराम रो-रोकर हुए बेहाल


बिंदकी फतेहपुर।भोर पहर घर के अंदर पंखे के करंट में चिपक कर वृद्ध की मौत हो गई काफी देर बाद परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे

जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत महरहा गांव निवासी ऊधव शुक्ला उम्र 70 वर्ष मंगलवार की भोर पहर करीब 5:00 बजे पंखे के करंट में चिपक गए। और उनकी मौत हो गई हालांकि काफी देर बाद जब परिजनों ने देखा तो हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे इस मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक रात में पंखे के पास सो रहे थे और भोर पहर करीब 5:00 बजे अचानक पंखे के करंट की चपेट में आ गए जिसमें चिपक कर उनकी मौत हो गई है वहीं परिजनों ने वृद्ध का अंतिम संस्कार कर दिया।

टिप्पणियाँ