गांव स्वच्छ रखने के लिये विधायक ने कचड़ा डोने वाले ई रिक्शा चालको को हरी झंडी दिखकर किया रवाना

 गांव स्वच्छ रखने के लिये विधायक ने कचड़ा डोने वाले ई रिक्शा चालको को हरी झंडी दिखकर किया रवाना



बिन्दकी फतेहपुर।स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को स्वच्छ रखने के लिये क्षेत्रीय विधायक ने कचड़ा डोने वाले ई रिक्शा चालको को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि आरआरसी सेंटर का लोकार्पण कर कूडा ढोने वाले रिक्शों को हरी झंडी दिखाया। अब खूंटा ग्राम सभा के कचरे का होगा समपूर्ण  स्वच्छता अभियान को धार मिलेगी

खजुहा विकास खंड क्षेत्र के खूंटा ग्राम  में गुरूवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस दो के अन्र्तगत क्षेत्रीय विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने ठोस प्रबंधन केंद्र का लोर्कापण किया। कूडा ढोने वाले रिक्शों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है और कहा कि स 7लाख 35 हजार रूपये आयी। इसके संचालन के लिये समूह को जिम्मेदारी दी जायेगी। फिरहाल ग्राम सभा में एक सफाईकर्मी भी नियुक्ति की गई है। जिससे गांव स्वच्छ बना रहे वही बंझोलवा, हसोलेखेरा, बरेठी, रतवाखेडा, जलालपुर आदि मजरे जुडे हुये हैं। विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने बताया कि खूंटा ग्राम सभा का संपूर्ण कचरे का अब प्रबंधन कर उसको आरआरसी सेंटर में जमा कर निपटान किया जायेगा। ताकि गांवों में स्वच्छता बनी रहे और बीमारियों को दूर भगाया जा सके। खंड विकास अधिकारी रत्नाकर त्रिपाठी ने कहा कि सेंटर में गीला, सूखा कचरे की छटाई नियमित रूप से शुरू हो सकेगी तथा अन्य कचरे से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करवायी जायेगी। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अरूण उत्तम, प्रधान कलाम शेख, अनूप सिंह, शमशाद, नीरज, शनी उमराव, नसीम, आदि रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र