रुपयों से भरा पर्स व मोबाइल लौटा कर पेश की ईमानदारी की मिसाल

 रुपयों से भरा पर्स व मोबाइल लौटा कर पेश की ईमानदारी की मिसाल




कानपुर।सरसौल विकासखंड के ग्राम मोहनखेड़ा के एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए रुपयों से भरा पर्स व मोबाइल उसके स्वामी को लौटा दिया। रुपयों से भरा पर्स व मोबाइल पाकर महिला की आंखे आंसुओं से भर आईं। मिली जानकारी के अनुसार शाहीन पत्नी अजर अहमद निवासी चन्दनगर लाल बंगला, थाना चकेरी सोमवार की शाम अपने मायके रुमा जा रही थी रामादेवी चौराहे के पास जब टैक्सी में बैठने लगी तो उनका पर्स सड़क में गिर गया। तभी पीछे से सरसौल के मोहनखेड़ा निवासी अवधेष वर्मा पुत्र गोपाल जी जो कि रेलवे कर्मचारी है वह अपनी ड्यूटी करके घर वापस सरसौल आ रहे थे उसी दौरान सड़क में उन्हें लेडीज पर्स दिखाई दिया। उन्होंने बाइक रोक कर पर्स को उठाया तो देखा कि पर्स में रुपये और मोबाइल था। महिला जब घर पहुंची और देखा कि उसका पर्स नहीं है तो उसके होश उड़ गए महिला ने घर के मोबाइल से अपने नम्बर पर कॉल किया तो युवक ने बताया कि पर्स मेरे पास है। आप घबराएं नहीं सुबह आप सरसौल चौकी में आकर अपना पर्स ले जाएं। मंगलवार सुबह महिला सरसौल चौकी पहुंची तो युवक ने पर्स को सरसौल चौकी प्रभारी पवन कुमार तिवारीपु  के हवाले कर दिया। जिसके चौकी इंचार्ज  ने महिला को पर्स मोबाइल फोन उसको सौंप दिया। रुपयों से भरा पर्स व मोबाइल पाकर महिला की आंखे खुशी से भर आईं। वही चौकी प्रभारी सरसौल पवन तिवारी ने बताया कि पर्स की जांच में लगभग 16000 रुपये मिले और मोबाइल मिला उसी आधार पर महिला का नाम शाहीन पता चला जो लालबंगला की रहने वाली है। उन्हें चौकी बुलाकर उसको पर्स सौंप दिया गया। पुलिस व मौजूद लोगों ने युवक की ईमानदारी की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र