सम्पर्क मार्ग न बनने से परेशान ग्रामीण, सत्याग्रह मे बैठी महिलाये,

 सम्पर्क मार्ग न बनने से परेशान ग्रामीण, सत्याग्रह मे बैठी महिलाये,



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा - जनपद के महुआ ब्लॉकबांदा जनपद के महुआ ब्लाक अंतर्गत राजाराम के पुरवा में महिलाओं ने सत्याग्रह की शुरुआत की है सत्याग्रह शुरू करने का कारण यह है कि उनको सरकार के द्वारा दी जानेसरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं नहीं मिल पा रही है गांव तक रोड आज तक नहीं पहुंच पाई है गांव के निवासी खेतों की पगडंडियों से चलकर दूसरे के खेतों से निकलने के लिए मजबूर हैं कल दिनांक 21 जून को  उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार बृजेश पाठक ने जीआईसी ग्राउण्ड में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण केे अन्तर्गत केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केेन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य मे योगी आदित्य सरकार के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में महत्वपूर्ण विकास एवं बदलाव हुआ है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों के उत्थान एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए अनेकों महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।

 वही 21 जून 2023 से जनपद बाँदा से मात्र 15 किलो मीटर दूर महुआ ब्लाक के अंतर्गत राजाराम के पुरवा मे लगभग एक सैकड़ा महिला पुरुष सत्याग्रह मे बैठे हुये है

आपकी जानकारी के लिए बतादे की  गांव तक संपर्क मार्ग ना होने से दुखी महिलाओं ने अपने ही गांव में सत्याग्रह प्रारंभ कर दिया है। सरकार से विलाप कर गोहार लगा रहे है।

जनपद मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर महुवा ब्लाक के  राजाराम का पुरवा गांव तक पहुंचने के लिए कोई मार्ग नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि हमें आज भी गांव से पंगठडियों में दूसरे लोगों की जमीन से निकलकर जाना पड़ता है। संपर्क मार्ग ना होने के कारण गांव का एक भी बच्चा स्कूल नहीं जा पा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मरीज को चारपाई में लिटा कर ले जाते हैं। हम लंबे समय से संपर्क मार्ग की मांग कर रहे हैं किंतु किसी ने आज तक हमारी तरफ नजर उठाकर भी नहीं देखा। हमने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर संपर्क मार्ग बनवाने की मांग की थी किंतु प्रशासनिक स्तर पर भी कोई कार्यवाही नहीं की है इसीलिए

गांव की सभी महिलाओं ने सत्याग्रह प्रारंभ कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार हमने प्रशासन से मात्र 300 मीटर संपर्क मार्ग बनाने की मांग की थी किंतु हमारे प्रार्थना पत्र को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया अब हमने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलकर सत्याग्रह का निर्णय लिया है।जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक सत्याग्रह चलता रहेगा  चिंगारी संगठन की संयोजिका कहा कि हर व्यक्ति को सम्मान गरिमा की जिंदगी जीने का अधिकार है सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं हर हाल में पात्र लोगों तक पहुंचने चाहिए। वहा लोगों ने केवल एक ही मांग की थी कि गांव तक संपर्क मार्ग बनवा दिया जाए, किंतु जिम्मेदार अधिकारियों ने यह भी नहीं किया चिंगारी संगठन सत्याग्रह का समर्थन करता है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र