प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने बांदा पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक,
विपक्ष पर जम कर साधा निशाना, कहा फिर केंद्र मे बनेगी पूर्णबहुमत की सरकार,
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव बाँदा
बाँदा - उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज बांदा पहुचे बांदा शहर के एक निजी मैरिज हाल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल हुए। जहां पर उन्होंने बताया कि 2024 में बीजेपी पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज कराएगी समाजवादी पार्टी अन्य पार्टियां या अन्य पार्टी पार्टी परिवार वाद और तौर जनता को गुमराह करने का कॉम करती है बीजेपी पार्टी 2024 मे भारी बहुमत की सरकार बनाएगी
आपको बतादे की आगे आने वाले 2024 के लोकसभा के चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। जिसके तहत आज संयुक्त मोर्चा के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बांदा पहुंचे जहां बांदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का किया जोरदार स्वागत किया उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित सम्मेलन का शुभारंभ किया।
उन्होंने बांदा की जनता को संबोधित करते हुए सन् 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को की सरकार बनाने का आग्रह किया साथ ही विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल गांधी का सरनेम ही स्वीकार किया उसके अलावा गांधी विचारधारा की नहीं अपनाई है। वहीं 70 वर्षों तक देश को लूटने का काम किया है।
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित विहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पर जम का निशाना साधा उन्होंने कहा कि सन 2024 में विपक्ष चाहे जितना एकजुट होकर के चुनाव लड़े लेकिन मोदी जी को नहीं हरा सकता है सन 2024 में फिर एक बार मोदी जी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनेगी।