आगामी 14 जुलाई को खागा, 22 को सदर एवं 27 को बिंदकी तहसील में विविध विषयों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का किया जाएगा आयोजन
फतेहपुर।अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जनपद न्यायाधीश के दिशा निर्देशन में महिलाओ के हित एवं संरक्षण से सम्बन्धित विविध विषयो पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविरो का आयोजन दिनांक- 14.07.2023 को सभागार कक्ष तहसील, खागा फतेहपुर, दिनांक- 22.07.2023 को सभागार कक्ष तहसील सदर एवं दिनांक 27.07.2023 को सभागार कक्ष तहसील-बिन्दकी जनपद फतेहपुर के सब डिवीजन / तहसील स्तर पर आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त शिविर / कार्यक्रम में बालिकाओं, युवतियो व महिलाओं को उनके शिक्षा का अधिकार, भरण-पोषण अधिकार कार्य स्थल पर छेड़-छाड / यौन उत्पीडन से सम्बन्धित संरक्षण का अधिकार, पुरुषो के समान पारश्रमिक का अधिकार, यौन उत्पीडन पर पीडिता का नाम सार्वजनिक न होने का अधिकार, पति अथवा रिस्तेदारो के खिलाफ धरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, कामकाजी महिलाओ को मातृत्व संबंधी लाभ का अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार, रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार, सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार, पीडिताओ को क्षतिपूर्ति पाने आदि के अधिकारो व सर्वाइकल कैंसर से सम्बन्धित जानकारी से अवगत कराया जायेगा ताकि वह किसी भी उत्पीड़न का शिकार न हो सके।