मां पांथेश्वरी के दरबार में बन रही 51 फिट ऊची पंचमुखी हनुमान की मूर्ति

 मां पांथेश्वरी के दरबार में बन रही 51 फिट ऊची पंचमुखी हनुमान की मूर्ति



जनपद में सबसे ऊंची होगी हनुमान जी की मूर्ति


बिंदकी फतेहपुर।मां पांथेश्वरी धाम में पंचमुखी श्री हनुमान जी की 51 फीट की मूर्ति बन रही है श्रद्धा और विश्वास के चलते डॉग सहयोग भी कर रहे हैं बताया जाता है कि जनपद में श्री हनुमान जी की सबसे ऊंची मूर्ति होगी

खजुहा कस्बा पहले से ही धार्मिक स्थल रहा है जहां पर सैकड़ों मंदिर तथा सैकड़ों में अभी भी विद्यमान हैं यह कस्बा हिंदुओं के आस्था और विश्वास का स्थल माना जाता रहा है इसी कारण मुस्लिम शासक लोगों ने इस कस्बे में अपना ठहरने का स्थान भी बनाया था अभी भी कस्बे में पुराने मंदिर व कुआ विद्यमान है। कस्बे में मां पांथेश्वरी का भी अपना ऐतिहासिक महत्त्व है वैसे तो यहां पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का आना-जाना बना रहता है लोगों की मान्यता है कि जो भी मां के दरबार में आता है और सच्चे मन से मन्नत मांगता है मैं उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं लेकिन नवरात्र के दिनों में यहां पर भारी भीड़ लगती है दूर-दूर से लोग यहां पर आते हैं पूजा अर्चना करते हैं और यहां पर कई धार्मिक कार्यक्रम भी होते हैं मां के दरबार में ही श्री पंचमुखी हनुमान जी की विशाल 51 फीट की मूर्ति बनाई जा रही है लगातार काम चल रहा है श्रद्धा और विश्वास के चलते तमाम भक्त मूर्ति के बनाने में सहयोग भी कर रहे हैं इस मामले में अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मूर्ति बनाने का काम लगातार चल रहा है और लोग आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र