मां पांथेश्वरी के दरबार में बन रही 51 फिट ऊची पंचमुखी हनुमान की मूर्ति
जनपद में सबसे ऊंची होगी हनुमान जी की मूर्ति
बिंदकी फतेहपुर।मां पांथेश्वरी धाम में पंचमुखी श्री हनुमान जी की 51 फीट की मूर्ति बन रही है श्रद्धा और विश्वास के चलते डॉग सहयोग भी कर रहे हैं बताया जाता है कि जनपद में श्री हनुमान जी की सबसे ऊंची मूर्ति होगी
खजुहा कस्बा पहले से ही धार्मिक स्थल रहा है जहां पर सैकड़ों मंदिर तथा सैकड़ों में अभी भी विद्यमान हैं यह कस्बा हिंदुओं के आस्था और विश्वास का स्थल माना जाता रहा है इसी कारण मुस्लिम शासक लोगों ने इस कस्बे में अपना ठहरने का स्थान भी बनाया था अभी भी कस्बे में पुराने मंदिर व कुआ विद्यमान है। कस्बे में मां पांथेश्वरी का भी अपना ऐतिहासिक महत्त्व है वैसे तो यहां पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का आना-जाना बना रहता है लोगों की मान्यता है कि जो भी मां के दरबार में आता है और सच्चे मन से मन्नत मांगता है मैं उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं लेकिन नवरात्र के दिनों में यहां पर भारी भीड़ लगती है दूर-दूर से लोग यहां पर आते हैं पूजा अर्चना करते हैं और यहां पर कई धार्मिक कार्यक्रम भी होते हैं मां के दरबार में ही श्री पंचमुखी हनुमान जी की विशाल 51 फीट की मूर्ति बनाई जा रही है लगातार काम चल रहा है श्रद्धा और विश्वास के चलते तमाम भक्त मूर्ति के बनाने में सहयोग भी कर रहे हैं इस मामले में अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मूर्ति बनाने का काम लगातार चल रहा है और लोग आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं।