महिला ने पति समेत पांच लोगों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल
बिंदकी फतेहपुर।दहेज लोभी ससुराली जनों से पीड़ित महिला ने अपने पति समेत पांच ससुराली जनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के जिगनी गांव की रहने वाली महिला तैयबा खातून पुत्री अब्दुल खान की शादी गांव के ही रहने वाले सलमान खान के साथ हुई थी शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए परेशान करने लगे इसी के चलते पीड़ित महिला तैयबा खातून ने अपने पति सलमान खान ससुर सगीर अहमद सास माजदा ननंद सलमा तथा दूसरी ननंद हलीमा कुल 5 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि ससुराली जनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही है और ना देने पर मारपीट की जाती है वहीं पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।