उपस्कर उपकरण पहचान एवं वितरण शिविर का व्यापक प्रचार एवं प्रसार कराएं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
फतेहपुर।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने अवगत कराया है कि राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के पत्र दिनांक 03 जुलाई 2023 के द्वारा विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से उपस्कर एवं उपकरण दिए जाने हेतु परीक्षण एवं वितरण शिविर का आयोजन कराए जाने हेतु निर्देश प्रदान किया गया है। इन कैम्प में बच्चों को उपस्कर / उपकरणों हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के विशेषज्ञों द्वारा चिन्हांकन बीआरसी बहुआ(शाह) में दिनांक 18 जुलाई 2023 को एवं बीआरसी देवमयी में 19 जुलाई 2023 को कैम्प लगाकर परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उक्त के सम्बन्ध में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विकास खण्डों में उपस्कर / उपकरण पहचान एवं वितरण शिविर का व्यापक प्रचार एवं प्रसार कराएं, जिससे कि उक्त कैम्प में अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके। कैम्प के प्रचार-प्रसार हेतु अपने-अपने विकास खण्ड समस्त ए०आर०पी०, संकुल शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को अनिवार्य रूप से अवगत कराएं। समस्त स्पेशल एजुकेटरों का दायित्व होगा कि, वह अपने-अपने विकास खण्ड के समस्त बच्चों का डाटा तैयार कर लें तथा प्रत्येक बच्चे एवं उसके अभिभावको को कैम्प की तिथि से सूचित किया जाए। सभी बच्चों को उक्त कैम्प में अपने निवास का प्रमाण, आधार कार्ड, आय का प्रमाण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा एक फोटो (जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो) साथ में लाने हेतु सूचित किया जाए।