राज्य मार्ग, जी.टी रोड को बना दिया मोरंग डंपिंग स्थल, बेखबर जिम्मेदार

 राज्य मार्ग, जी.टी रोड को बना दिया मोरंग डंपिंग स्थल, बेखबर जिम्मेदार



चौडगरा (फतेहपुर)। जनपद के हाईवे से जुड़ी जी.टी. रोड, चौडगरा से बिन्दकी राज्य मार्ग पर लगने वाले मौरंग के ढेर हादसों दावत दे रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार बेखबर दिखाई दे रहे है जिससे मौरंग के ढेर लगाने वालों के हौसले बुलंद हैं। वही आए दिन मोरंग के लगे ढेर से फिसल कर कोई ना कोई चुटहिल हो रहा है। क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर रोड के आस पास ढेर लगे दिखाई देते हैं। जहां से बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोगों का आवागमन रहता है जिससे बड़ी संख्या में छोटे वाहनों के साथ ही पैदल और बाइक सवारों का आवागमन होता है। लेकिन क्षेत्र के बिन्दकी, तेन्दुली, चौडगरा पहरवापुर,मौहार, औंग खदरा रोड आदि स्थानों पर दर्जनों मौरंग के ढेर लगे दिखाई देते हैं‌।  इससे लोगों को आने जाने के दौरान  निकलने में मुश्किलों का सामना भी करना  पड़ रहा है। जबकि प्रतिदिन यहां से होकर अफसरों संग जनप्रतिनिधियों का काफिला निकलता दिखाई देता है। इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

इस बावत जिलाधिकारी बिन्दकी मनीष विश्वकर्मा  नें बताया कि अवैध मौरंग डम्प की जानकारी नहीं है डम्प के जगहों को चिन्हित  कर जांच  की जाएगी परमीशन, सहित दस्तावेज चेक कर रिपोर्ट खनिज विभाग को भेजी जाएगी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र