शहीद स्थल बावनी इमली के परिसर का सुंदरीकरण कराए जाने हेतु जिलाधिकारी ने लिया स्थलीय जायजा

 शहीद स्थल बावनी इमली के परिसर का सुंदरीकरण कराए जाने हेतु जिलाधिकारी ने लिया स्थलीय जायजा



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने तहसील बिंदकी के विकास खंड खजुहा स्थित शहीद स्थल बावनी इमली के परिसर का सौंदर्यीकरण कराए जाने हेतु स्थलीय जायजा लिया । उन्होंने कहा कि शहीद स्थल को भव्य रूप में तैयार किए जाने हेतु स्थल में झूले, ओपन जिम, फव्वारा, गेट, बैठने की सीट, तिरंगा झंडा रोहण के लिए प्लेटफार्म आदि से सुसज्जित किया जाय। उन्होने कहा  कि शहीद स्थल में लगाई जाने वाली सामग्री गुणवत्तायुक्त ही लगाए जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था यू0पी0एस0आई0सी0 के पदाधिकारी को दिए। शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण कराए जाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य जल्द से जल्द शुरू करे। शहीद स्थल में 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए प्लेटफार्म हर हाल में तैयार कर लिया जाय। उन्होंने ग्राम प्रधान से शहीद स्थल से जुड़ी जानकारियां भी ली। 

इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, खंड विकास अधिकारी खजुहा, नायब तहसीलदार बिंदकी, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, ग्राम प्रधान राममनोहर पाल सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
लापता किशोरी के हाइवे के किनारे मिला हत्या युक्त शव
चित्र