गंगा समग्र द्वारा आयोजित हुआ वृक्षारोपण
वृक्षारोपण कर लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प
फतेहपुर। गंगा समग्र द्वारा बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री पराग साहू इंटर कॉलेज जमालपुर व श्री राम अवतार सिंह महाविद्यालय बिसौली में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक विक्रम सिंह ,करण सिंह , जैविक कृषि आयाम प्रमुख कुलदीप सिंह,प्रवीण पाण्डेय ने संबोधित किया।पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है।
जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। पूर्व विद्यायक करण सिंह ने वृक्षों के संरक्षण-संवर्धन पर विस्तार से प्रकाश डाला।बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि समाज में वृक्षारोपण की संस्कृति विकसित हो, तभी यह एक अभियान के रुप में पर्यावरण को पोषित कर जनोन्मुखी गतिविधि के रुप में स्थापित होगी, क्योंकि उपभोक्तावादी संस्कृति के विस्तार, जंगलों को नष्ट कर रहे हैंl
इस अवसर पर कुलदीप सिंह भदौरिया ने वृक्ष लगाने, वृक्ष बचाने का संकल्प दिलाया बच्चो एवं अन्य गंगाभक्तो द्वारा भी वृक्ष लगाए गए।
मुख्य रूप से पूर्व विधायक सदर विक्रम सिंह, पूर्व विधायक बिंदकी करण सिंह पटेल, गंगा समग्र कानपुर प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य प्रवीण पांडे एवं कुलदीप सिंह भदौरिया, राकेश साहू, उदित पांडे, प्रशांत सिंह गौतम, कपिल कुमार दुबे, सुयश गौतम ,धीरज राठौर आदि रहे।