बिजली के खंभे के सपोर्ट वायर के करंट चिपक कर भैंस की मौत
पशुपालक ने पुलिस को किया सूचित
बिंदकी फतेहपुर।बिजली के खंभे के सपोर्ट वायर के करंट में चिपक कर एक भैंस की मौत हो गई पशुपालक तथा ग्रामीणों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया पशुपालक में एक तहरीर देकर पुलिस को सूचित किया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की चुरामन खेड़ा गांव निवासी श्री राम पुत्र मौजी लाल की भैंस सोमवार की रात करीब 12:00 बजे घर के समीप बंधी थी तभी अचानक बिजली के खंभे के सपोर्ट वायर के करंट की चपेट में आ गई जिसे भैंस की मौत हो गई मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे पशुपालक श्रीराम तथा ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया विद्युत विभाग को सूचना दी गई जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बंद की गई वहीं पशुपालक श्री राम ग्रामीणों के साथ कोतवाली बिंदकी पहुंचे और करंट से भैंस की मौत हो जाने की जानकारी दी पशुपालक ने बताया कि भैंस की कीमत लगभग ₹80000 थी।