बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक गोष्ठी

 बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक गोष्ठी



बीओबी ऋण सुविधायें देने के लिए प्रतिबद्ध-उप महाप्रबंधक


सूक्ष्म और मध्यम से लेकर बड़े उद्योग पर भी ऋण सुविधा उपलब्ध


उप महाप्रबंधक ने उद्यमियों से किया सीधा संवाद



बिंदकी फतेहपुर।बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आज बिंदकी शाखा ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तथा खाद्य और प्रसंस्करण उद्योग की विस्तृत जानकारी देने के लिए ग्राहक गोष्ठी आयोजित की जिसमें उप महाप्रबंधक श्रीमती रचना मिश्रा ने कहा कि बीओबी विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन व जन-जन तक ऋण सुविधा पहुचाने हेतु प्रतिबद्ध है।

आज सिल्वर पैलेस बिंदकी में ग्राहक गोष्ठी आयोजित की गई।इस गोष्ठी में विभिन्न सरकारी स्कीमों के बारे मे विस्त्रत जानकारी दी गई, जिसमें लगभग 70 ग्राहको की सहभागिता की । गोष्ठी का उदघाटन उप महाप्रबंधक  श्रीमती रचना मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । जिन्होंने अपने उदबोधन में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तथा खाद्य और प्रसंस्करण उद्योग में बैंक की सक्रिय भूमिका के बारे मे बताया और इन स्कीमों तथा उनके लाभ को ग्राहक को कैसे मिले इसके बारे में ग्राहको को बड़े ही सरल शब्दो में समझाया।

इस अवसर पर फ़तेहपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख डी. के. श्रीवास्तव ने कहां कि बैंक ऑफ बड़ौदा को फतेहपुर तहसील से अधिक बिंदकी और खागा तहसील क्षेत्र से कारोबार प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि बिंदकी शाखा पिछले 51 सालों से ग्राहकों की सेवा में समर्पित भाव से लगी हुई है। उन्होंने सरकारी योजनाओं और अन्य ऋण योजनाओं काअधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।

गोष्ठी में एस एम ई इंचार्ज रीजनल ऑफिस विकास कुमार सिंह ने ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे महेश कुमार ने भी विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्राहकों को अवगत कराया इस मौके पर आईटी इंचार्ज पीयूष कुमार और विशाल पांडे ने भी अपना संबोधन दिया धन्यवाद ज्ञापन मुख्य शाखा प्रबंधक बिंदकी मनीष कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में आदित्य गुप्ता, मुदित कुमार मिश्रा, निर्मल शंकर गुप्ता, लक्ष्मीचंद ओमर मोना आदि ने बैंकिंग सुविधाओं में आ रही परेशानियों का जिक्र किया जिनके समाधान का आश्वासन उप महाप्रबंधक श्रीमती रचना मिश्रा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्कर्ष गुप्ता, अनीस अहमद, वेद प्रकाश गुप्ता, वेद उमराव, राजीव लोचन तिवारी, मुकेश पटेल, कृष्ण ओमर भूपेंद्र उमराव, सुशील लोहिया, संदीप कुमार, श्रवण ओमर, संजय ओमर सौरभ तिवारी, सुरजीत सिंह एडवोकेट, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र