सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह का कराएं आयोजन: अपर जिलाधिकारी

 सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह का कराएं आयोजन: अपर जिलाधिकारी



फतेहपुर।विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी(वि/रा)फतेहपुर ने बताया कि वर्तमान में मानसून के कारण गत दिनों से कतिपय जनपदों में अत्यधिक वर्षा हो रही है। इसके अतिरिक्त भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा आगामी कुछ दिनों के लिए विभिन्न जनपदों में भारी वर्षा के संबंध में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस मौसम में जल जनित बीमारियों के साथ-साथ सर्पदंश की घटनाओं में भी प्रायः वृद्धि हो जाती है। राज्य सरकार द्वारा सर्पदंश की घटनाओं को वर्ष 2018 में राज्य आपदा घोषित किया गया है। वर्ष 2021-22 में सर्पदंश के कारण 981 जनहानियाँ, वर्ष 2022-23 में 497 तथा वर्ष 2023-24 में सर्पदंश के कारण अब तक 117 जनहानियाँ हुई हैं। सर्पदंश की घटनाओं को जन जागरुकता एवं व्यापक चिकित्सा प्रबंधन द्वारा न्यूनीकृत किया जा सकता है। उक्त के दृष्टिगत "सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह आयोजित कराये, जिसमें सर्पदंश से बचाव के उपाय, सर्पदंश की स्थिति में क्या करें, क्या न करें तथा रेडियो, टी०वी०, न्यूज पेपर आदि के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराने के साथ-साथ सर्पदंश से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए प्रत्येक चिकित्सा केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम व अन्य दवाओं को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त दिये गये निर्देशों का अनुपालन जनपद में गम्भीरता से कराना सुनिश्चित करें।

 अतः उक्त पत्र के साथ राहत आयुक्त कार्यालय की बेवसाइट के लिंक से प्राप्त सर्पदंश सम्बन्धी आई०ई०सी० मैटीरियल आपको इस आशय के साथ प्रेषित है, कि अपने स्तर से "सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह" आयोजित करवाने का कष्ट करें ।

टिप्पणियाँ