शोकाकुल परिवार से मिलने पहुचे ग्रापए के सदस्य

 शोकाकुल परिवार से मिलने पहुचे ग्रापए के सदस्य 



बांदा चित्रकूट के सन्युक्त जिला होने के समय थे ग्रापए के जिला अध्यक्ष


बांदा । ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के पूर्व जिला अध्यक्ष के निधन पर संगठन मे भारी शोक व्याप्त रहा है जिसके चलते बुधुवार को ग्रापए के जिला संयोजक राहुल निगम द्वारा अपने सदस्यो के साथ मे जिले के लेखक और अध्यापक रहे जनार्दन त्रिपाठी के घर जाकर उनके परिवार से मिलकर शोक व्याप्त किया जिस पर यह भी कहा की आपके परिवार के साथ मे हमेशा संगठन साथ रहेगा कभी अपने को अकेला न समझे । वही स्व.जनार्दन त्रिपाठी के शोकाकुल परिवार से ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन की टीम गई और उनसे मिली और आश्वासन दिया की जो भी हरसंभव मदद होगी वो की जाएगी क्योंकि हमारे श्री त्रिपाठी हमारे मार्ग दर्शक रहे और उन्होंने हमारे संगठन को मजबूत करने में हर संभव प्रयास किए हैं लेकिन आज बहुत दुख हुआ क्योंकि वो संगठन के प्रति अपमना जीवन का वो अहम पल व्यतीत किए हैं। मौके पर जिला संयोजक राहुल निगम,मंडल संरक्षक राहत खान,सदर तहसील अध्यक्ष जिशान अली,जिला महामंत्री शिवम सिंह और साथ में नरैनी तहसील उपाध्यक्ष मंगल सिंह भी मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ